Breaking News

खूँटी  : मर्डर केस में तीन हमलावर गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

खूँटी । विगत 9 दिन पूर्व 21 सितंबर को गोली मारकर घायल किए युवक के हमलावरों का पता खूंटी पुलिस ने लगाकर 3 लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया है। जो 21 सितंबर सोमवार को अनीगड़ा मैदान में तोरपा प्रखंड निवासी एक मजदूर पर दिनदहाड़े गोली चला कर इन तीनों ने घायल कर दिया था । जिसका बाद में मौत हो गया। जिसपर कांड का उद्भेदन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित कर तीन अपराधियों इट्ठे पोकला निवासी सुरेंद्र सुरीन उर्फ चरकु, कामंता निवासी बुटका मुंडा चालम निवासी लक्ष्मण मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि और 3 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी लगातार की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक यह मामला अवैध अफीम खरीद-फरोख्त का है। और इसी बीच अवैध अफीम खरीद बिक्री के विवाद उत्पन्न होने के कारण अपराधियों द्वारा युवक को गोली मारा गया था। सुरेंद्र सुरीन उर्फ चरकु पूर्व से ही अपराधी प्रवृत्ति का रहा है। जिसके ऊपर खूंटी और मुरहू थाने में कई केस दर्ज हैं । इन तीनों के पास से बरामद सामान में दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल को जप्त करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …