Breaking News

वनांचल एक्सप्रेस को जल्द चलाया जाए : सांसद विजय हांसदा

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर बताया कि झारखंड राज्य का पाकुड़ जिला मेरे लोकसभा क्षेत्र के अधीन है। पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं है। इससे यहां के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण यहां के लोग बस से सफर करने को मजबूर हैं।यहां के व्यवसायी, छात्र और मरीजों को अन्य जगहों पर जाने के लिए एकमात्र सहारा बस ही है। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दिया जाए।आगे उन्होंने लिखा है कि रांची झारखंड की राजधानी है।पाकुड़ से यहां जाने के लिए एकमात्र ट्रेन वनांचल एक्सप्रेस खुलती थी,जो भागलपुर से रांची तक जाती थीकोविड-19 के मद्देनजर उक्त ट्रेन को कैंसिल रखा गया है।इस मार्ग पर कोई भी ट्रेन नहीं है। जिससे असुविधा हो रही है। उन्होंने मांग किया कि वनांचल एक्सप्रेस को प्रमुखता देते हुए चलाया जाए ताकि यहां के नागरिकों को राज्य की राजधानी रांची या अन्य जगहों पर जाने में सुविधा हो।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …