Breaking News

ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का 8 अक्टू. तक करें गठन – सुपरवाइजर

  • प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक

खूँटी । जिला के रनिया प्रखंड में प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन एवं सिनी संस्था के सहयोग से आयोजित बैठक की अध्यक्षता लेडी सुपरवाइजर ने की।
इस दौरान संस्था से अमित गुप्ता ने बाल सरंक्षण समिति पर विस्तृत रूप से चर्चा की एवं इसके कार्यों एवं दायित्व पर जानकारी प्रदान की साथ ही बच्चों से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की बाल संरक्षण से सम्बंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। सिनी संस्था के ही शरीफ़ मंडल द्वारा कठिन परिस्थिति वाले बच्चों के विभिन्न श्रेणियों से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया एवं उनके समस्याओं के निपटान पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी शिवाजी द्वारा बाल संरक्षण से जुड़ी विभिन्न लाभान्वित योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया एवं सभी गांव में बाल संरक्षण समिति के गठन एवं मासिक बैठक कराने के लिए महिला पर्यवेक्षक को इसकी जिम्मेदारी दी एवं उन्हें प्रत्येक माह की बैठक की कार्यवाही प्रखंड कार्यालय एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण संबंधी किसी भी समस्या के लिए 1098 पर कॉल करें। कार्यक्रम के अंत में प्रखंड के लेडी सुपरवाइजर ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि जहाँ भी ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन नहीं हुआ है वहाँ अक्टूबर 8 तारीख तक गठन की प्रक्रिया कर ली जाए एवं प्रत्येक महीने ग्राम सभा के बैठक के साथ साथ बाल संरक्षण समिति का बैठक भी अनिवार्य रूप से करवायी जाए,इसी के साथ प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड के बैठक का समापन किया गया। बैठक में सभी पंचायत से आने वाले सेविका उपस्थित थी ।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …