Breaking News

अमित अग्रवाल के कालेधन की जांच सीबीआई एवम ईडी करे : भाजपा

  • भाजपा ने अमित अग्रवाल पर बोला जोरदार हमला
  • संबंधित एजेंसी से जांच के लिये प्रदेश भाजपा लिखेगी पत्र

रांची । भाजपा देश से कालेधन की समाप्ति के लिये संकल्पित है। मोदी सरकार लगातार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। उपरोक्त बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि व्यवसायी अमित अग्रवाल के यहां हुई छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसमे गंभीर आर्थिक अनियमितता उजागर हुई है।
श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा यह जानना चाहती है कि यह काला धन किसका है, इसके श्रोत कौन और कहां है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने पहले भी इस संबंध में गंभीर सवाल खड़े किए है। जिसके कारण राज्य के सत्ताधारी दल में बौखलाहट है।राज्य सरकार इस मुद्दे को दूसरी ओर मोड़कर इसका लीपापोती करना चाहती है।श्री सिन्हा ने कहा कि छापेमारी में रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन में निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए है। जिसकी कड़ाई से जांच आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा इस मुद्दे पर गंभीर है और केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करती है।भारतीय जनता पार्टी इस संबंध में शीघ्र सीबीआई जांच केलिये पत्र लिखकर आग्रह करेगी।आज की प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी उपस्थित रहे.

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …