Breaking News

रामगढ़ सदर अस्पताल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

  • प्लाजमा डोनेशन सेंटर हेतु जगह चिन्हित करने को लेकर किया चर्चा

रामगढ़। मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ रामगढ़ के छतर स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व स्थल निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन श्रीमती नीलम चौधरी से सदर अस्पताल परिसर अंतर्गत साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट आदि पर विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाएं

कोरोना महामारी को देखते हुए निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल अंतर्गत विभिन्न इमारतों का निरीक्षण करते हुए प्लाज्मा डोनेशन सेंटर हेतु जगह चिन्हित करने के सम्बंध में अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन से कहा कि वे नियमित अंतराल पर मेडिकल एक्सपर्ट, चिकित्सक एवं प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाएं।

कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों एवं इमरजेंसी सेवा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल परिसर अंतर्गत डायलिसिस यूनिट एवं आईसीयू स्थापित करने के संबंध में भी विभिन्न क्षेत्रों का भी निरक्षण किया।

पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल अंतर्गत आवासीय परिसर में भी साफ सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल श्री अवधेश कुमार को आवासीय परिसर के घेराबंदी के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उपरोक्त के अलावा उक्त अवसर पर डीआरसीएचओ, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, हॉस्पिटल मैनेजर सदर अस्पताल, प्रभारी चिकित्सा पदादिकारी सदर अस्पताल सह प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …