Breaking News

इटखोरी: पेट्रोल पंप से 51 हजार की नगद लूट, जांच में जुटी इटखोरी पुलिस

  • पंप में लगा सीसी कैमरा फुटेज को पुलिस खंगाला, कैमरा निकला खराब
  • दो बाइक से चार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
  • पंप मालिक ताराचंद ने कहा पूर्व में दो बार पंप लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

    चतरा। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के हजारीबाग रोड मुख्यपथ करनी स्थित एस एल पेट्रोल पंप से अपराधियों ने 51 हजार लूट कर आराम से निकल गये। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 7:30 बजे दो अपाची मोटरसाइकिल से चार लोग पेट्रोल लेने पंप पहुचें। जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक ने पंप कर्मी को तेल देने को कहा। साथ ही दूसरा पंप मैनेजर महेश यादव के पास पहुचा और हथियार दिखाकर 51 हजार रुपये लूट लिया। पंप कर्मी कुछ समझ पाते कि सभी लुटेरों हथियार के बल पर कर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया। लुटेरों ने पंप लूट कर हथियार लहराते हजारीबाग की ओर निकल गया। अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया है। पंप मालिक ने लूट की जानकारी इटखोरी थाना को दी। थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, एस आई अभिनव आनंद व एस आई प्रशिक्षु खुसबू रानी मौके पर पंप पहुचें। आनन-फानन ने थाना प्रभारी जांच में जुट गए। उन्होंने पंप में लगा सीसी टीबी फुटेज को खंगाला पर कुछ हाथ नही लगा। कहा डीवीआर खराब के कारण रिकॉडिंग क्लियर नही हो रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पंप लूट कांड का खुलासा जल्द की जाएगी। इधर पूछे जाने पंप के मालिक ताराचंद जैन ने कहा तीन वर्ष में तीसरी बार पंप लूट का घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया है। पहला तीन वर्ष पूर्व और दूसरा लगभग दो वर्ष पूर्व की है। उन्होंने कहा सोमवार शाम दो अपाची मोटरसाइकिल से चार लोग पंप पहुचें। लुटेरों ने दोनों मोटरसाइकिल तेल लेने के लिए नोजल पर बाइक लगाया। और हथियार के बल पर पम्प कर्मियों को अपने कब्जे में कर पेट्रोल पंप लूट का घटना को अंजाम दिया। सूचना इटखोरी पुलिस को दी गई। इटखोरी पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर जांच में जुटी है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …