Breaking News

जामा विधायक सीता सोरेन व इंटक नेता विनोद बिहारी पासवान अम्रपाली की समस्या को ले सीएमडी को सौंपा ज्ञापन

चतरा। जामा विधायक सीता सोरेन व इंटक नेता विनोद बिहारी पासवान ने मंगलवार को अम्रपाली की समस्याओं को लेकर सीएमडी से मुलाकात कर सभी समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं को लेकर उनहोंने एक ज्ञापन भी सौंपा । ज्ञापन में विभिन्न मांग शामिल हैं जिसमें आम्रपाली परियोजना में विस्थापितो तथा प्रभावितों को अति शिघ्र रोजगार दिया जाना, अधिग्रहण भूमि में सेक्सन 9,11 लगा है उसमें नॉकरी मुवाज़ा दिया जाना, अम्रपाली के परियोजना पदधिकारी बिना ग्राम सभा किए भूरैयतों को पत्रांक – 1366 दिनाँक 09 सितंबर से ज़मीन पर रैयतों को कुछ भी कार्य नहीं करने का निकला गया था नोटिस जो धमकी भरा था उसे वापस लेना, जामा विधायक सीता सोरेन ने सीएमडी से अवगत करातें कहा की अम्रपाली-मगध खुले करीब सात वर्ष हो गया लेकिन वँहा के जनताओं को बिजली, शिक्षा, स्वास्थ का भी वेवस्था नहीं किया गया है ।
मौक पर एटक के नेता बिनोद बिहारी पासवान ने भी बात रखी कहा कि अम्रपाली- मगध परियोजना में आज भी बिजली के जगहा जनेटर मशीन के सहयोग से कोयला का उत्खनन कार्य किया जा रहा है जो दुर्भाग्य पूर्ण है वँहा की जनता त्राहि माम कर रहें हैं। वँहा की जनता अपना अधिकार के लिए आंदोलन करती है तो सीसीएल अधिकारी डराना, धमकाना और झूठा मुकदमा करने की नीति बना लिये है। इस समस्या का निदान यथशिघ्र किया जाय।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …