Breaking News

Big Breaking रामगढ़ में शुरू हो गया है हत्याओं का दौर

  • पिछले हफ्ते जिस स्थान पर युवक की हुई थी हत्या, उसी के निकट मिला एक और शव
  • मृतक केदला निवासी दीपक अपने मामा के घर आया था रामगढ़
  • मामा के घर से दीपक पिछले 3 दिन से था गायब
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा हत्या या आत्महत्या:पुलिस

रामगढ़। जिला में पिछले कुछ समय से लूटपाट और हत्या जैसी घटनाओं में तेजी आई है। हालांकि घटनाओं में तेजी आने के बावजूद पुलिस मामले की तहकीकात कर खुलासे करने में सफल हो रही है। लेकिन अपराधों के दौर को रोकने में पुलिस विफल दिख रही है। खासकर रामगढ़ शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है। शहर में पिछले सप्ताह ही मुंडा टोली के निकट स्थित एक तालाब के किनारे एक युवक की हत्या हुई थी। इसी स्थान के निकट मंगलवार की देर शाम को एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला है। लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला

जानकारी के अनुसार स्थानीय मुर्रामकला, मुंडा टोली के समीप स्थित टूंगरी पहाड़ पर मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला। शाम को पहाड़ की चोटी में स्थित पेड़ से प्लास्टिक के रस्सी के सहारे पेड़ पर झूलते शव की सूचना पाकर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर रात के करीब 8.30 बजे रामगढ़ थाना पुलिस वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया। लगभग 30 वर्षीय मृतक युवक की पहचान केदला निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई। वह कुछ दिनों से पतरातू बस्ती, दीपनगर स्थित अपने मामा के घर में रह रहा था। पिछले तीन दिनों से वह अपने मामा के यहां से गायब था। युवक पहाड़ के उपर जिस प्लास्टिक की रस्सी से झूल रहा था। वह बिल्कुल नया व काफी लंबा है। शव को देखने के बाद लोग युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जाहिर कर रहे थे। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्याशंकर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही युवक के मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …