Breaking News

80 वर्ष से कम उम्र वाले पेंशनरों का लाइव प्रमाण पत्र जमा होगा

  • 1 अक्टूबर से 80 वर्ष से ऊपर तथा 1 नवंबर 2020 से 80 वर्ष से कम उम्र वाले पेंशनरों का लाइव प्रमाण पत्र जमा किया जायेगा

रामगढ़। कल 1 अक्टूबर से 80 वर्ष से ऊपर तथा 1 नवंबर 2020 से 80 वर्ष से कम उम्र वाले पेंशनरों का लाइव प्रमाण पत्र जमा किया जायेगा। कोरोना काल को देखते हुए आशुतोष कु. सिंह जिला उपाध्यक्ष रामगढ़ नें सुरक्षित लाइव प्रमाण पत्र जमा करने हेतू मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रामगढ़ से टेलीफोन पर बात हुई। उन्होंने ने कहा कि सुरक्षित ढंग से ही जीवित प्रमाण पत्र जमा लिया जायेगा। आतंकित होने की जरूरत नहीं है। धीरे धीरे रोज कम संख्या में आने की बात कही। उन्होंने नें यह भी बताया की जो लोग अस्वस्थ हैं या दूर में रहते हैं। उनके लिए एक रजिस्टर की व्यबस्था की गई है। जिसमें पेंशनर के रिश्तेदार आकर हस्ताक्षर करेंगे। जिसका वेरिफिकेशन नवंबर के अंत में कर लिया जायेगा। कोरोना काल के कारण इस वर्ष जीवित प्रमाण पत्र जमा करने का समय 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। यह बात भी उन्होंनें बताई।

Check Also

राजभवन में राज्यपाल ने मोदी @ 20 पुस्तक का किया विमोचन

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने कार्यों से पूरे विश्व में भारत …