Breaking News

जामताड़ा : भूख से मौत की खबर निकली निराधार

  • डीसी के आदेश से एसडीओ ने की जांच, शराब सेवन की निकली बात

जामताड़ा। डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि सोनबाद गांव के महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की मौत भूख से होने की सूचना मिली। जिसकी जांच कराई गई, जिसमे भूख से मौत की खबर निराधार निकली।
कहा अनुमंडल पदाधिकारी संजय पाण्डेय ने अधिकारियों संग मृतक के घर जाकर उनके परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की। जांच में लोगों ने बताया कि मृतक महेंद्र सिंह नियमित रूप से शराब का सेवन करते थे। बीते कल भी उन्होंने शराब का सेवन कर रखा था। घर आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से खाना मांगा। पत्नी के द्वारा उन्हें खिचड़ी दिया गया। फिर उन्होंने चावल मांगी। उसकी पत्नी के द्वारा उन्हें चावल बना कर खिलाया गया।
वह खाना खाकर सोने चले गए। शाम 6:00 बजे के करीब जब उसकी पत्नी ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और कुछ आवाज आ रही है। फिर वह घबराकर आसपास के लोगों को बुलायी। तब लोगों ने पीछे की खिड़की तोड़ कर अंदर गये तो पाया कि महेंद्र सिंह कपड़े में शौच कर दिए है एवं उनका सांस फूल रहा है। ऐसी स्थिति में उन्हें घर से बाहर लाया गया। कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। कहा कि
इस तरह से प्रथम दृष्टया उनकी मृत्यु भूख से नहीं हुई है।

शव का होगा पोस्टमार्टम

डीसी ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत शव का पोस्टमार्टम करने हेतु भेज दिया गया है। साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर माहेश्वरी प्रसाद यादव सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …