Breaking News

अवैध 12 बालू ट्रैक्टर जब्त, 28 लोगों को किया गिरफ्तार – हेमन्त सती

  • अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे वाहनों के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

खूँटी । अनुमण्डल दण्डाधिकारी हेमन्त सती के नेतृत्व में खूंटी प्रखण्ड के दशम वन क्षेत्र में कांची नदी के पास तारूप ग्राम क्षेत्र में लगभग 15 बालू लदे ट्रैक्टरों को परिवहन करते पाया गया। जाँच के क्रम में चालान की मांग किए जाने पर सभी चालान उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे। उन्होंने बताया कि 12 वाहन पकड़ाए जबकि 3 वाहन भागने में सफल रहे। उक्त 12 वाहनों को ज़ब्त करते हुए खूंटी प्रखण्ड कार्यालय परिसर मे रखा गया है। साथ ही, इसपर 28 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इस अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे वाहनों पर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी खूँटी एवं डीएफओ को पत्राचार किया गया है।


अनुमण्डल दण्डाधिकारी ने कि ट्रैक्टरों के चालकों समेत कुल 28 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिसपर जांच की जा रही है कि अवैध बालू का उठाव वन क्षेत्र या गैर वन क्षेत्र से हुआ है। इस सम्बंध में जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, खूंटी व डीएफओ द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। जांचोपरांत दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …