Breaking News

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले का विहिप कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

खूँटी । जिले के बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सच्चाई की जीत बतलाते हुए हर्ष व्यक्त किया है।  आज सीबीआई कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस का अंतिम और बहु प्रतीक्षित फैसला सुनाया। फैसले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। फैसला सुनाते हुए जज एस के यादव ने कहा कि घटना पूर्व नियोजित नहीं था यह अचानक हुआ है, ऐसे में किसी को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। जज ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है।
इस दौरान विहिप का पूर्व नियोजित कार्यक्रम को विदित कराते हुए सह मंत्री प्रियांक भगत ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को एकांत स्थल में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। ताकि मन की शांति डिप्रेशन से मुक्ति और आत्म बल की बढ़ोतरी होगी।

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने हर्ष व्यक्त किया
हर्ष व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल , उपाध्यक्ष अजय साहू , मंत्री वीरेंद्र सोनी, सहमंत्री प्रियांक भगत, बजरंग दल संयोजक विशाल साहू, सहसंयोजक प्रकाश अधिकारी, तिलक सिंह, गौरक्षा प्रमुख देवा कश्यप, ग्रामीण संयोजक रोहित साहू, नगर अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष रितेश जायसवाल, संजय साहू, श्रीराम साहू विशाल ठाकुर संतोष आदि अनेक भीम और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने हर्ष व्यक्त किया है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …