Breaking News

कुजू पुलिस ने कपरफुटवा से अवैध स्टीम कोयला लदे एक 709 ट्रक जब्त किया

  • चालक मुकेश महतो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
  • पॉपुलर हार्डकोक के मालिक सूरज सोरेन पर प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़। जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र में चोरी छुपे कोयले का अवैध खनन और कारोबार शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक इस में पुलिस की सहभागिता सामने नहीं आई है। लेकिन कुजू कोलाचल से कोयले के अवैध कारोबार की सुगबुगाहट सामने आने लगी है। चोरी छुपे अवैध स्टीम कोयला बाहर भेजा जाना भी आरंभ हो गया है। कुजू पुलिस इसी प्रकार की गुप्त सूचना पर छापामारी कर अवैध स्टीम कोयला लदे एक 709 ट्रक को पकड़ने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार कोयला के अवैध कारोबार की जानकारी कुजू ओपी प्रभारी अजीत कुमार भारती को मिली।

कुज्जू ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है

जानकारी के अनुसार एक 709 ट्रक संख्या जेएच 02एच-5267 से अवैध कोयला लेकर जाने की सूचना मिली थी। कुजू पुलिस सूचना मिलते ही सक्रिय होकर अवैध कोयला लदे 709 ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली। इस छापामारी दल में अनि सुरेंद्र सिंह कुंतिया, पैंथर जवान सुधीर सिंह, वासुदेव मरांडी, उमेश महतो शामिल थे। वही इस संबंध में कुज्जू ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुज्जू ओपी में 709 ट्रक चालक मुकेश महतो महुआटांड़ बोकारो, ट्रक मालिक कमरूल मियां करमा,पॉपुलर हार्डकोक व गोलभट्टा मालिक सूरज सोरेन उर्फ सूरज, राजू उर्फ राजेश कुमार चैनपुर, खुर्शीद अंसारी, दिले महतो तिरला, नरेश महतो पर 414/34/ भादवि 30 (।।) 33 वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पकड़े गए ट्रक पर करीब 5 टन अवैध स्टीम कोयला लदा है। वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिल रही है कि कुजू कोयलांचल क्षेत्र में स्थित कई कोयला से चलने वाली फैक्ट्रियों में पिछले कुछ दिनों से साइकिल ओ द्वारा कोयला की खरीददारी आरंभ कर दी गई है। खासकर कुज्जू ओपी क्षेत्र के कर्मा के जोड़ाखाप क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में साइकिल से कोयला खरीदना आरंभ हो गया है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …