Breaking News

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने ग्रामीणों से संपर्क कर समस्याओं को जाना

मेदिनीनगर l आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरों, ने सतबरवा प्रखंड के सुलदुलमा पंचायत मैं ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क अभियान किया और लोगों के जन समस्याओं से अवगत हुएl मौके पर लोगों की जन समस्याओं से अवगत होते हुए भाजपा जिला सचिव श्री तिवारी ने पाया कि दुलसुल्मा ग्राम विकास से कोसों दूर है यहां के दलित और चेरों समुदाय के लोग आज भी नदी के पानी पीने को विवस है 50 घर के आबादी में मात्र एक चापाकल स्कूल के पास लगा हुआ है उसी से यहां के स्थानीय लोग पानी पीते हैं 9 साल पूरा होने के बाद भी भाजपा के विधायक और सांसद इस सुदूर ग्रामीण इलाका चेरों आदिवासियों के बीच एक दिन भी उनकी जन समस्याओं को जानने का प्रयास नहीं किया। सड़क का हाल भी वही बदहाल है एवं प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी लोगों को नहीं मिला है। वही उमेश सिंह चेरो ने कहा कि भाजपा के विधायक और सांसद चेरो समुदाय का वोट लिए लेकिन उनका लिए विकास का एक भी काम नहीं किया बल्कि सिर्फ अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया । ऐसी स्थिति में आम जनता को इस बार भाजपा को सबक सिखाने की आवश्यकता है। जनसंपर्क के दरमियान, सविता देवी, लोचन सिंह, अखिलेश सिंह, हरिद्वार सिंह, प्रमोद सिंह, नीलम देवी, राम अजय सिंह, संगीता देवी, मुकेश प्रजापति, जुमन सिंह आदि शामिल थेl

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …