Breaking News

आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

 

रामगढ़ जिला में आम लोगों का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा: आसंमो

रामगढ़l आज 20 नवंबर को आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक देवकीनंदन बेदिया,नरेश बडाईक,सरयू बेदिया एवं भारत जकात मांझी परगना महल के हजारीबाग रामगढ़ जिला अध्यक्ष महादेव मांझी,करमा मांझी,जयवीर हंसदा व श्रवण टुडू ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि घाटो थाना प्रभारी बलवंत दुबे द्वारा मृतक ललन किस्कू के आश्रितों को मुआवजा संबंधित बातचीत करने के लिए लोगों को बुलाया गया थाlजिसमें बातचीत करने के बजाय भाकपा माले के जिला नेता जयवीर हंसदा के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट किया गया थाl जिस पर जांच कर कार्रवाई करने के लिए मांग की गई थी। अश्वासन के बाद ढ़ाई महीना बीत गए लेकिन अबतक किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं की गई हैl इससे आमजन का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है और जनाक्रोश बढ़ रहा है जिसको लेकर आगामी 23 नवंबर 2023 को आदिवासी संघर्ष मोर्चा और भारत जकात मांझी परगना महल के नेतृत्व में, घाटो भलगढ़ा सरहूल मैदान में जनसुनवाई का कार्यक्रम लिया गया है। जिसकी सफलता के लिए आम लोगों से आह्वान किया जाता है कि मृतक ललन किस्कू के आश्रितों को 10 लाख रुपए मुआवजा और घाटो थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की न्यायिक मांग को लेकर सभी न्यायपसंद आदिवासी संगठनों, नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों से अपील की जाती है कि आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल हों।

Check Also

हजारीबाग में अपार्टमेंट से संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

🔊 Listen to this हजारीबाग। सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर बंशीलाल चौक स्थित एक …