Breaking News

रक्तदान कर हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं : ममता देवी

  • गांधी जयंती के अवसर पर सदर अस्पताल में हुआ ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
  • विधायक ममता देवी ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन

रामगढ़। गांधी जयंती के अवसर पर सदर अस्पताल रामगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने किया। मौके पर सिविल सर्जन रामगढ़ श्रीमती नीलम चौधरी ने विधायक श्रीमती ममता देवी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने गांधी जयंती के अवसर पर कैंप की शुरुआत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए की।

लोगों ने ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया

विधायक ममता देवी ने कहा कि रक्तदान ना सिर्फ जिंदगीयां बचाता है बल्कि इसका हमारे स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। लॉकडाउन के दौरान जब हम सभी ज्यादातर अपने अपने घरों के अंदर रह रहे हैं।ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि वैसे मरीज जिन्हें समय-समय पर रक्त की जरूरत पड़ती है। उन्हें ससमय रक्त उपलब्ध हो सके। इसमें हम सब की एक बड़ी भूमिका होती है।इसलिए हमें नियमित अंतराल पर खुद भी रक्तदान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। ब्लड डोनेशन कैंप के तहत सबसे पहले विधायक महोदया के पति बजरंग महतो ने रक्तदान किया। जिसके बाद अन्य लोगों ने ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …