Breaking News

मेदनीनगर : उपायुक्त ने शहरी श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया

मेदनीनगर। पंडित दीनदयाल समिति भवन में नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक शहरी योजना के तहत 53 मजदूरों के बीच जॉब कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त शशि रंजन ने सभी लाभ श्रमिकों को जॉब कार्ड देते हुए कहा कि लॉकडाउन के तहत पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों नगर पंचायत नगर परिषद नगर पालिका क्षेत्र में बाहर से श्रमिक मजदूर आए थे।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों को मनरेगा योजना से जोड़ा गया। जबकि शहरी क्षेत्र के श्रमिकों को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित श्रमिक योजना कल आप श्रमिकों को दिया जाए।

श्रमिकों को मिले इस उद्देश्य से सरकार ने श्रमिक सारी योजना को लागू कर लोगों को रोजगार देने की गारंटी की है।उन्होंने श्रमिकों से आग्रह करते हुए कहा कि जॉब कार्ड लेकर घर ना बैठ जाएं। निगम क्षेत्र में जो भी योजनाएं संचालित की जाएगी। इसमें शहरी मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। इस मौके पर नगर आयुक्त दिनेश, उप महापौर मंगल सिंह समेत कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …