Breaking News

चौपारण प्रखंड में मनाई गई गांधी जयंती, विधायक उमाशंकर ने किया गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

बरही (हजारीबाग)। चौपारण प्रखंड के चौपारण पंचायत में गांधी स्मारक के पास चौपारण पंचायत अध्यक्ष अजय केशरी एवम समाजसेवी सन्नी अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक सह “सभापति” निवेदन समिति झारखंड श्री उमाशंकर अकेला एवम विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री रामफल सिंह थे।

जिन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा कही गई बातों को याद करते हुए कहा की अहिंसा परमो धर्म हमेशा से रहा है और आगे भी रहेगा और हमारे देश के किसानों की जो स्थिति इस समय है ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं थी इसलिए केंद्र सरकार से आवाहन करते हैं की किसानों को  अत्याचार करना बंद करें।

कई लोग शामिल हुए

इस जयन्ती में मुख्य रूप प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,निजी सचिव अजय राय, प्रखंड मीडिया प्रभारी मनोज यादव,प्रखंड प्रवक्ता हेलाल अख्तर, मनोज सिंह, पूर्व मुखिया मुरली महतो,काशी यादव,सियाराम सिंह,संतोष सिंह, नकीब खान,अभिमन्यु भगत,भोला राणा,प्रहलाद सिंह,जानकी यादव, यदुनंदन यादव, रेवाली पासवान, बिनोद सिंह,प्रेमचन्द अग्रवाल, बिनोद केशरी, मिठू राणा,नकुल यादव,ब्रह्मदेव यादव,मोहम्मद जब्बार, मिन्हाज मेहंदी सहित कई लोग शामिल हुए।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …