Breaking News

फर्स्ट टी-20 दिव्यांग ट्राइंगुलर टूर्नामेंट का आयोजन कल 3 दिसंबर से,तीन टीमें ले रही हैं भाग

रामगढ़दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के प्रतिबद्ध संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में शनिवार को होटल शिवम इन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सरंक्षक विजय मेवाड़, संरक्षक शाहिद सिद्दीकी, सचिव अतहर अली,स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (बीआरएल) के जीमए फाइनेंस आरके शाहा, जीमए मेंटनेंस पीके गुप्ता, एके सिन्हा, मौजूद थे। मौके पर सरंक्षक विजय मेवाड़ ने कहा की दिव्यांग दिवस के मौके पर सिद्धू कान्हू मैदान में रविवार को दो दिवसीय फर्स्ट टी-20 दिव्यांग ट्राइंगुलर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बताया की टूर्नामेंट में झारखंड, तामिलनाडु और राजस्थान की टीमें भाग ले रही हैं। बताया की टूर्नामेंट के उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित एवं सम्मानित अतिथि के रूप में विजय मेवाड़ मौजूद रहेंगे। बताया की प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिलावासी उत्साहित हैं। कहा की लोगों के उत्साह से हम सभी का मनोवल बढ़ा है।

प्रेस वार्ता के क्रम में विजय टीम को दी जानेवाली ट्राफी वा ब्राउज़र का विमोचन किया गया। मैच का समापन 4 दिसंबर को किया जाएगाlयह मैच ड्यूज बॉल से खेला जाएगा। मुख्य रूप से झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के कोच जितेंद्र कुमार,महासचिव लालदेव प्रसाद, कोषाध्यक्ष संदीप करमाली,मीडिया प्रभारी अलाउद्दीन अंसारी, रविंद्र सिंह,सुरेंद्र कुमार, मुख्य रूप से मौजूद थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …