Breaking News

भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, पत्रकार हित में पहल का किया आग्रह

रांची: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शुक्रवार को भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखंड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन आकर मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों के हितों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. पत्रकारों के हित में किए जाने वाले कार्यों के लिए पहल का आग्रह किया है.

सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन में पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमे की जांच के लिए तत्काल जिला स्तर पर एक समिति का गठन छत्तीसगढ़ की तर्ज पर करने, पत्रकार पेंशन योजना, कोरोना संक्रमण से मरने वाले पत्रकारों को तुरंत मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों की पूरी इलाज की निशुल्क व्यवस्था करने और आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष से प्रदान करने की मांग की.

राज्यपाल से आग्रह

साथ ही कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे पत्रकारों को तमिलनाडु की तर्ज पर आर्थिक सहायता प्रदान करने, पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर 50 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा, असम सरकार की तर्ज पर करने, मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का गठन उत्तरप्रदेश सरकार की तर्ज पर किए जाने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया गया है.

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …