Breaking News

कांग्रेस में वापसी के बाद रांची पहुंचे डॉ. अजय कुमार, कहा- ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी बीजेपी सरकार

  • एयरपोर्ट पर यूथ कांग्रेस सहित कई कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार का भव्य स्वागत किया

रांची: कांग्रेस में वापसी के बाद डॉ. अजय कुमार शनिवार को रांची पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर यूथ कांग्रेस सहित कई कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार का भव्य स्वागत किया. वहीं, किसान विरोधी कानून को लेकर डॉक्टर अजय ने बताया कि किसान कानून किसान विरोधी है.

केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस में वापस आने के बाद राज्य के सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. एक बार फिर से केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी. भाजपा की सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सहित विधायकों के साथ किसान कानून को लेकर बैठक की जाएगी.

भाजपा पर निशाना साधते हुए हाथरस की घटना को लेकर भी डॉक्टर अजय ने बताया कि यह सरकार पूरी तरह से लोगों पर अंकुश लगा कर रखना चाहती है. ऐसे में अब ज्यादा दिनों तक यह सरकार का रहना उचित नहीं होगा. कांग्रेस पार्टी जन-जन तक भाजपा के ऐसे घटिया काम को पहुंचाने का काम करेगी.

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …