Breaking News

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक

रामगढ़l राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे हैंlआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रामगढ़ जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा की।

इस दौरान नजारत उपसमाहर्ता रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को विगत वर्ष सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए जिला स्तरीय शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गईlजिसके उपरांत उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दिन स्थल पर स्टाल लगाने एवं सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दियाl
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आमजनों के स्थल तक पहुंचने, कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण आदि से संबंधित विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आवेदनों के निष्पादन की गति में तीव्रता लाने, आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों से आवेदनों के निष्पादन में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके समाधान को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान दौरान उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित कर आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …