Breaking News

23 दिसंबर को पतरातू ओवर ब्रिज का होगा शिलान्यास: महेंद्र महतो

पतरातु(रामगढ़)l सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो ने आज बयान जारी कर कहा कि सांसद जयंत सिन्हा के अनुशंसा के पर लगभग 65 करोड़ रूपया की लागत से बनने वाली पतरातू रेल फाटक पर रोड ओवर ब्रिज का शिलान्यास सांसद जयंत सिन्हा के कर – कमलों द्वारा 23 दिसंबर 2023 को होगा। इस रोड ओवर ब्रिज बनाने के लिए रेल मंत्रालय भारत सरकार ने M/S M. G. contactos Pvt Limited को कार्याआदेश जारी कर दिया गया हैl आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार महतो के नेतृत्व में बनने वाला ओभर ब्रिज स्थल का निरीक्षण किया गया ।निरिक्षण के क्रम में महेंद्र महतो ने कहा कि इस ओवर ब्रिज बनने से रामगढ़ हजारीबाग रांची बड़कागांव टंडवा चतरा भुरकुंडा उरीमारी सयाल जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगीl इससे ओवर ब्रिज बनाने के लिए इस क्षेत्र की जनता ने सांसद से कई बार मिलकर आवेदन किए थे।सांसद जयंत सिन्हा के अनुशंसा के आलोक में रेल मंत्रालय ने यह स्वीकृति दिया है ।

शिलान्यास के तिथि होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशियाँ की लहर है। निरीक्षण के क्रम में मंडल महामंत्री पंकज कुमार सिंह अवधेश सिंह चंदन सिंह संजय साहु कृष्णागिरी टिंकू कुमार मोदी कुमार दुर्गा प्रसाद आदि उपस्थित थे ।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …