Breaking News

एनटीपीसी मजदूर यूनियन(एटक) की बैठक पतरातू में संपन्न हुई

पतरातु(रामगढ़)l आज10 दिसंबर को एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक ) की सप्ताहिक बैठक यूनियन कार्यालय पीटीपीएस पतरातू में संपन्न हुआl जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार महतो ने कियाl बैठक में मजदूरों की समस्याओ, को देखते हुए एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक मजदूर जागरूकता अभियान एव गेट मीटिंग चलाएगीl मजदूरों की समस्याओं को लेकर मजदूरों को गोलबंद कर के पीवीयूएनएल प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत की जाएगीl जिसको लेकर एनटीपीसी मजदूर यूनियन सभी विस्थापित – प्रभावित गांव में जाकर ग्रामीणों को गोल बंद करेग वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा की लगातार मजदूरो द्वारा शिकायत की जा रही है कि हम लोगों को न्यूनतम वेतन नहीं मिलता है ,12 घंटा काम लिया जाता हैlमासिक वेतन समय पर नहीं मिलना एजेंसियों द्वारा मजदूरों को डरना – धमकाना इत्यादि समस्याएं सामने आ रही हैl वहीं स्थानीय युवाओं को पीवीयूएनएल प्रबंधन रोजगार देने में विफल साबित हो रही है वही मजदूरों की वाहन पार्किंग की समस्याओं को लेकर एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पीवीयूएनएल प्रबंधन को एक आवेदन पत्र देगीl मौके पर मनोज कुमार महतो, रमेश महतो, किशोर कुमार महतो ,मनोज पहान, नरेश बेदिया, मनीष बेदिया, प्रदीप सिंह, सनी बेदिया विनय कुमार सेवक बेदिया, नरेस सिह, भोगोल राठौर इत्यादि मौजूद थेl

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …