Breaking News

खूंटी जिला कार्यकारिणी एन एम ओ पी एस झारोटेफ का किया गया पुनर्गठन

रांची/खूंटीl आज खूंटी जिला कार्यकारिणी एनएमओपीएस/झारोटेफ अधिवेशन सह जिला पुनर्गठन कार्यक्रम राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में हुई।इस बैठक के मुख्य मुख्य अतिथि झारोटेफ के संरक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह साथ ही झारोटफ,प्रवक्ता डॉ सुनील कश्यप,प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉक्टर शिवानंद काशी,संगठन सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील नायक, प्रांतीय जोनल समन्वयक मिथिलेश सहाय, रांची जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार नापित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नमस झरो टेप के संरक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह जी ने कहा कि एकजुट होकर पूरे लगन, मेहनत और जनबल के साथ काम करना है।
प्रांतीय प्रवक्ता एनएमओपीएस/ झारोटेफ डॉ सुनील कुमार कश्यप जी ने कहा कि हर हाल 62 साल सेवा सभी कर्मचारी के लिए किया जाए तथा एनएसडीएलएस के पास जमा राशि सरकार शीघ्र अति शीघ्र कर्मचारियों को वापस करें।जोनल समन्वयक मिथिलेश कुमार सहाय ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने हक और अधिकारों के प्रति सचेत रहें और सजग रहें।डॉ शिवानंद काशी प्रांतीय मीडिया प्रभारी एनएमओपीएस/ झारोटेफ ने कहा कि सरकार आपकी मांग तभी मानेगी जब आप संख्या बल के साथ संगठित रहे और अपनी मांगों को प्रखर तरीके से प्रस्तुत करेंगे।रांची जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार नवी जी ने कहा कि आपकी चट्टानी एकता ही आपको मिली हुई पुरानी पेंशन व्यवस्था बरकरार रखने में मददगार सिद्ध हो सकती है।
खूंटी जिला कार्यकारीणी गठन के निर्वाची पदाधिकारी सह संगठन NMOPS/ JHAROTEF संगठन सचिव सुनील नायक ने कहा कि एक-एक कर्मी इस सभागार से एक मैसेज लेकर जाए और अपने साथियों के बीच एकजुट होकर संघर्ष करने का आवाहन करें।इस कार्यक्रम के मंच का संचालन खूंटी जिला संयोजक एनएमओपीएस /झारोटेफ जय नंदन तिवारी जी ने किया।वही धन्यवाद ज्ञापन खूंटी जिला कोषाध्यक्ष जैकब कांडुलना जी ने किया ।इस कार्यक्रम में खूंटी जिला के विभिन्न विभागों के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित हुए।मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा संस्कृत के मधुर गीत से किया गया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खूंटी जिला संयोजक जयनंदन तिवारी ,खूंटी जिला कोषाध्यक्ष जैकब कांडुलना, निजामुद्दीन एवं खूंटी जिला कार्यकारिणी के तमाम कर्मठ साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।खूंटी जिला कार्यक्रम कार्यकारिणी के पुनर्गठन के बाद निम्नलिखित पदाधिकारी को एनएमओपीएस/झारोटेफ खूंटी जिला का कमान सौपा गयाl
संरक्षक वीणा आदिदेव,जिला अध्यक्ष जय नंदन तिवारी, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पॉलिना नाग,जिला उपाध्यक्ष बजरंग साहू, मनोज कुमार मिश्रा,करमचंद राम, अजीत जेरोम बाड़ ,कुलदीप सिंह,जिला सचिव प्रमोद कुमार सिंह,जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव जय स्मृति केरकेट्टा,जिला कोषाध्यक्ष जकब विल्सन कांडुलना, जिला संयुक्त सचिव सिद्धेश कुमार महतो, संजय कुमार महतो, गौरव कुमार, घनश्याम ओहदार, मयंक कुमार मिश्रा, जिला प्रवक्ता रामकुमार झा,जिला मीडिया प्रभारी सकलदेव सिंह,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोज नागl
उपरोक्त सभी पदाधिकारीयों को संगठन की नई जिम्मेदारी देते हुए संकल्प दिलवाया गया कि एकजुट होकर सभी विभागों में समन्वय बनाते हुए कार्य किया जाएगा।

Check Also

हजारीबाग में अपार्टमेंट से संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

🔊 Listen to this हजारीबाग। सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर बंशीलाल चौक स्थित एक …