Breaking News

श्री सूरज हॉल सार्वजनिक दशहरा समिति इस बार नहीं करेगी रावण दहन कार्यक्रम

  • इस बार सिद्धू कान्हू मैदान में रावण दहन कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया है

रामगढ़। श्री सूरज हॉल सार्वजनिक दशहरा समिति वर्ष 2020 में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया। केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए इस वर्ष सर्वसम्मति से रावण दहन कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने रावण दहन कार्यक्रम नहीं करने का गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन को मानते हुए इस बार सिद्धू कान्हू मैदान में रावण दहन कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह छाबड़ा, गंगा भगत, राजेश गोयंका, मनोज महतो, धर्मेंद्र साव भोपाली, दिनेश महतो आदि मौजूद थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …