Breaking News

Big Breaking मधुमक्खियों के काटने से 65 वर्षीय उलादाका निवासी व्रृद्ध की मौत

  • शनिवार की सुबह बलराम महतो मवेशी चराने जंगल गया था। इस बीच मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया

रामगढ़। जिला के बरलंगा थाना क्षेत्र के उलादाका गांंव के 65 वर्षीय बलराम महतो की मौत मधुमक्खियों के काटने से हो गई। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बलराम महतो मवेशी चराने जंगल गया था। इस बीच मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया।बताया गया कि भारी संख्या में मधुमक्खियों ने उसके शरीर के हर अंग को ढक लिया जिससे आसपास के लोग यह समझ नहीं पाए कि कौन आदमी है जिसे मधुमक्खियों ने अपनी चपेट में ले लिया है। वो मदद के लिए काफी चिल्लाया लेकिन कोई भी मधुमक्खियों के डर से उसके पास नहीं गया। घायल वृद्ध के परिजनों ने उसे घण्टों बाद घर लाए और रामगढ़ के एक अस्पताल ले गए जहांं ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है गांव में मातम पसरा हुआ है

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …