Breaking News

झारखंड में कल 5 अक्‍टूबर को सरकारी छुट्टी, सभी कार्यालय बंद रहेंगे

  • राज्‍यपाल के आदेश के तहत कार्मिक विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है
  • सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इसके साथ ही सोमवार को तमाम सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

झारखंड में कल 5 अक्‍टूबर को सरकारी छुट्टी घोषित किया गया है। राज्‍यपाल के आदेश के तहत कार्मिक विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है। इस दौरान झारखंड सरकार के अधीन सभी कार्यालय बंद रहेंगे। मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इसके साथ ही सोमवार को तमाम सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

शनिवार को झारखंड के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया था। वे रांची के मेडिका अस्‍पताल में इलाजरत थे। 73 वर्षीय हाजी हुसैन अंसारी कोरोना संक्रमण के अलावा डायबिटीज और हृदय रोग से पीडि़त थे। पहले पेसमेकर लगाने के लिए उनके हृदय का आपरेशन भी हो चुका था। वहीं, कोरोना का संक्रमण उनके फेफड़े में पहुंच गया था। अंसारी 16 सितंबर को मधुपुर से रांची आए थे। इस दौरान 17 सितंबर से शुरू हुए मानसून सत्र में भी उन्होंने भाग लिया था।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …