Breaking News

जयवीर महतो किसान, मजदूर, दलित एवं शोषित वर्ग के नेता थे : जेपी पटेल

  • मजदूर नेता जयवीर महतो की 27 वी पुण्यतिथि मनाई गई

मनोज कुमार

चरही (हजारीबाग)। चरही कोयलांचल क्षेत्र के चरही चौक में स्वर्गीय जयवीर महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं 45 कांटा में स्व जयवीर महतो की 27 वीं पुन्य तिथी मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल पटेल मौजूद थे। उन्होंने स्व जयवीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।उन्होंने कहा कि
दो दशक पूर्व 45 कांटा में बदमाशों ने घटना का अंजाम देकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। स्व जयवीर महतो चुरचू प्रखंड प्रमुख रह भी रह चुके थे । प्रखण्ड में उनकी पहचान एक जुझारू नेता के रूप में थी।किसान, मजदूर, दलित एवं शोषित वर्ग के लिए काम करते थे। उनकी कमी हमेसा सबो को खलेगी ।मौके पर
वरिष्ठ नेता शिवलाल महतो ने कहा स्वर्गीय जय वीर महतो अमर रहे स्वर्गीय टेकलाल महतो अमर रहे का नारा गूंज उठा।

सैंकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किए

इस मौके पर वरिष्ठ नेता देवकी महतो, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव फागु बेसरा, केंद्र सदस्य राजकुमार महतो, जिला सचिव निलकंठ महतो,जिला परिसद सदस्य अगनेशया शांडि पूर्ती, जिला उपाध्यक्ष बल कुमार महतो, लखी राम मांझी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश रविदास, उप प्रमुख चौलेशवर महतो, मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह, युवा नेता अभिजीत सिंह, आरिफ अंसारी, समाजसेवी निरंजन महतो हेंन्देगढा पंचायत के मुखिया परमेश्वर महतो सुरेंद्र कुमार महतो बनशि ठाकुर समाजसेवी गुड्डू महतो विधायक प्रतिनिधि दीप नारायण महतो,सतीश साहू सहित सैंकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …