Breaking News

प्रतिभा खोज एवं चयन प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा संपन्न

रामगढ़। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ में प्रतिभा खोज एवं प्रतिभा चयन प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में रांची विभाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मोरहाबादी, पतरातु थर्मल, गिद्दी बस्ती, चुटिया एवं रजरप्पा जैसे विभिन्न विद्यालयों से 63 भैया बहन सम्मिलित हुए। इस परीक्षा में मुख्य रूप से शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के चयनित भैया बहनों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से प्रांतीय परीक्षा प्रमुख सह गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार की निगरानी में पूरी परीक्षा संपन्न हुई ।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे । उन्होंने सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। मौके पर परीक्षा प्रमुख महेश्वर महतो के अलावा अमित बर्मन, योगेंद्र प्रसाद सिंह, दयाशंकर तिवारी, राजीव कुमार दास, दयाशंकर उपाध्याय, प्रवीण कुमार राय एवं अन्य का भरपूर सहयोग रहा।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …