Breaking News

रामगढ़ महिला महाविद्यालय में दानदाता प्रतिनिधि के चुनाव में धांधली बरती गई

  • रामगढ़ महिला महाविद्यालय के दानदाताओं की बैठक संपन्न

रामगढ़। चेंबर भवन के सभागार में रामगढ़ महिला महाविद्यालय तलाब रोड के दानदाताओं की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें रामगढ़ की विधायक एवं अनुमंडल पदाधिकारी की मनमानी रामगढ़ महिला महाविद्यालय बिजुलिया तालाब रोड कॉलेज के दानदाता प्रतिनिधि चुनाव में दानदाताओं को बिना बुलाए प्रभारी प्राचार्य के द्वारा बिना चुनाव कराए शासी निकाय की अध्यक्ष सह रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी एवं शासी निकाय के सचिव सह रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी माननीय महोदय कीर्ति श्री के द्वारा बिना जांच पड़ताल किए दानदाता प्रतिनिधि का अनुमोदन कर जैक रांची को अनुमोदन के लिए भेज दिया गया जो न्याय संगत नहीं है।

कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम सभी दानदाता सुभाष चौक पर एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे

कुछ अध्यापक के द्वारा माननीय विधायक एवं अनुमंडल पदाधिकारी को गलत जानकारी दे दिया गया जबकि हमारे द्वारा अनेकों बार जैक रांची विधायक अनुमंडल पदाधिकारी माननीय उपायुक्त महोदय शिक्षा सचिव शिक्षा मंत्री माननीय मुख्यमंत्री को आनेको बार पत्राचार किया गया। सभी सबूतों के साथ ऐसी क्या परिस्थिति हुई अनुमंडल अधिकारी को विवश होना पड़ा। हम सभी मानते हैं कि विधायक राजनीति से प्रेरित होकर यह कार्य किया। मगर अनुमंडल पदाधिकारी महोदया सरकारी पदाधिकारी होने के बाद भी गलत का साथ दिया हमारी बात सुनने से भी इंकार कर दिया। यह न्याय संगत नहीं है । इसको लेकर हम सभी समस्त दानदाता माननीय उपायुक्त महोदय से मिलकर ज्ञापन देंगे इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम सभी दानदाता सुभाष चौक पर एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे। जरूरत पड़ने पर रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी रामगढ़ की अनुमंडल पदाधिकारी माननीय कीर्ति श्री एवं कालेज के प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध में माननीय उच्च न्यायालय जाने पर विवश होंगे. हम सभी दानदाताओं को एक ही उद्देश्य बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इसी कारण पूर्व में हम सभी दानदाता प्रतिनिधि विमल बुधिया पर दो साल तक कालेज के शासी निकाय के सचिव रह चुके हैं। उन्हें गलत तरीके आरोप लगाकर उन्हें हटा दिया गया। उनके द्वारा कॉलेज में विकास की झड़ी लगा दी गई थी। अध्यापकों को पढ़ाई के लिए सचिव की द्वारा बार-बार प्रेशर करने के कारण से षड्यंत्र के तहत उन्हें बदनाम कर हटा देने का कार्य किया गया।हम लोग के द्वारा बराबर मुख्यमंत्री से लेकर सभी विभाग को संज्ञान ज्ञापन दिया गया है कि हमारे दानदाता प्रतिनिधि विमल बुधिया पर जो आरोप लगाया गया है। उनकी जांच कराई जाए अगर अभी तक हमारे दी गई।ज्ञापन का सुनवाई नहीं हुई।इस बात का हम सभी दानदाता दुखी है। सही काम करने वालों का यही हाल होता है।मगर विधायक हो या सरकारी पदाधिकारी हमें अच्छे कार्य से कोई नहीं रोक सकता। हम रामगढ़ के लिए जिएंगे रामगढ़ के लिए अपनी जान भी देना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

बैठक में मौजूद थे

बैठक में विमल बुधिया, दानदाता सह अध्यक्ष रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,मनोज महतो दानदाता सह नगर परिषद उपाध्यक्ष,रामगढ दानदाता लाल बिहारी महतो,नरेश महतो, राजेंद्र महतो, नानूराम गोयल, विवेकानंद रावत,विभन सिंह, सुनील कोटेचा, गोपाल शर्मा,राम प्रसाद अग्रवाल, गुल्लू भाई, आनंद अग्रवाल, जय प्रकाश मित्तल बैठक में मौजूद थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …