Breaking News

भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक, 19 अक्टूबर को जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी

रामगढ़। भाकपा(माले) रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक माले कार्यालय में संपन्न हुई, बैठक को जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विचार विमर्श के बाद जो निर्णय लिया गया। वो निम्न प्रकार है: 19 अक्टूबर को जनसमस्याओं, किसानों के विरुद्ध में पारित तीन विधेयक को वापस लेने,पैक्स की सरल सुविधा मुहैया कराने, गैरमजरुआ जमीनों का रसीद काटने, भूमि आनलाईन में हो रही गड़बड़ी को ठीक करो, ग़रीबों-किसानों को भू-बंदोबस्ती परचा व वन पट्टा दो, जनवितरण प्रणाली से गरीबों को 50 किलो अनाज सहित चाय ,चीनी, दाल, तेल,साबुन दो, मनरेगा के तहत ग्रामीण तथा प्रवासी मजदूरों को दो सौ दिन काम और पांच सौ रुपए मजदूरी भुगतान करो,स्वयं सहायता समूह महिलाओं एवं कर्जा को माफ करो,नई शिक्षा नीति वापस लो। बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी करो। सार्वजनिक उधोगों को निजीकरण करना बंद करो और 44 श्रम कानून को खत्म कर 4 कोड में लागू करना बंद करो। कोल भूमि अधिग्रहण में भूमि रैयतों को नौकरी के एवज में किस्त में राशि देने की नीति वापस लो। विस्थापितों को पुनर्वास व रोजगार की गारंटी करो। आदि सवालों को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिला में प्रर्दशन की जाएगी।

बैठक में अन्य सदस्य उपस्थित थे

बैठक में देवकीनंदन बेदिया, हीरा गोप, नरेश बड़ाइक, महादेव मांझी,अमल कुमार,लक्ष्मण बेदिया,लाली बेदिया,नीता बेदिया,बिगेन्द्र ठाकुर, जयनंदन गोप,सरयू मुंडा, सरयू बेदिया,करमा मांझी, रामसिंह मांझी अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …