Breaking News

एसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान

  • शहर के चौक चौराहों पर पुलिस ने जांच की दोपहिया वाहन

मेदनीनगर। पलामू जिले के मुख्यालय मेदिनीनगर शहर में पलामू एसपी संजीव कुमार के निर्देश पर एन्टी क्राईम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर के तिनकिया गैरेज, होस्पिटल चौक समेत अन्य जगहो पर शहर थाना टीओपी-एक प्रभारी नबी अंसारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 60 से अधिक दो पहिया वाहन की जांच की गयी। सभी वाहनों के कागजातों को खंगाला गया। वाहन चला रहे टीनएजर्स को हिदायत दिया गया कि वे वाहन तेज गति में न चलाए और हैलमेट-मास्क लगा कर वाहन चलाए।सभी के कागजात को जांच कर के भेज दिया गया। प्रभारी नबी अंसारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को देख कर कइ युवक वाहन दूर से ही मोड़ कर भाग जाते है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन उनके सेवा और सुरक्षा के लिए है। उन से डरने की जरुरत नहीं है। वाहन चालक अपने वाहन के कागजातों को साथ में लेकर चले और हैलमेट और मास्क अवश्य पहने।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …