Breaking News

जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएं होंगी सुदृढ़,उपायुक्त ने की विशेष घोषणा

डीएमएफटी से प्रत्येक वर्ष प्राप्त होने वाले राजस्व में एक महीने का राजस्व स्वास्थ्य एवं एक माह का राजस्व शिक्षा के क्षेत्र में किया जाएगा खर्च

रामगढ़l जिले में स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाएं सुदृढ़ करने को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर कई पहल जिले में किए गए हैं। इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा नई घोषणा की गई हैl जिसके उपरांत डीएमएफटी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष रामगढ़ जिले को प्राप्त होने वाले राजस्व में से एक माह के राजस्व को स्वास्थ्य एवं एक माह के राजस्व को शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए खर्च करने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ जिले वासियों से भी अपने-अपने सुझावों से जिला प्रशासन रामगढ़ को अवगत कराने की अपील की हैl वही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ इसे लेकर चर्चा के क्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद बच्चों के लिए लाइब्रेरी सुविधा उपलब्ध कराने, विभिन्न विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, विद्यालयों के जीर्णोद्धार,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न सुविधाओं सहित जिले में प्राथमिकता के आधार पर जरूरी विकास कार्यों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब होकि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा हाल ही में शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े पहल किए गए हैंlजिसमें पहला सरकारी विद्यालयों में आयोजित होने वाले वार्षिक परीक्षाओं में कक्षा 5 तक के बच्चों को ट्रॉफी एवं कक्षा 12वीं तक के बच्चों को ब्लेजर से सम्मानित करना हैl वहीं दूसरी घोषणा वार्षिक परीक्षा में जिले के तीन सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें ब्लेजर प्रदान करना है।

Check Also

हजारीबाग में अपार्टमेंट से संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

🔊 Listen to this हजारीबाग। सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर बंशीलाल चौक स्थित एक …