Breaking News

रांची: सीएम हेमंत सोरेन से मिले BSF के डीजी राकेश अस्थाना

रांची: बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस मौके पर कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

सीएम हेमंत सोरेन से बुधवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. मौके पर सीमा सुरक्षा बल के आईजी रवि गांधी, डीआईजी पीएसओ राजेश कुमार, डीआईजी सुल्तान अहमद, डिप्टी कमांडेंट जेपी बाखला और डिप्टी कमांडेंट एलओटू डीजी रोशन लकड़ा उपस्थित थे. साथ ही साथ बीएसएफ के निदेशक राकेश अस्थाना ने राज्यपाल से भी शिष्टाचार मुलाकात की है.

नेतरहाट स्कूल के छात्र हैं राकेश अस्थाना

बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना झारखंड के नेतरहाट विद्यालय से पढ़े हैं. 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के पिता हरे कृष्ण अस्थाना नेतरहाट विद्यालय में ही शिक्षक थे. मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद अस्थाना की पढ़ाई रांची के सेंट जेवियर कॉलेज में हुई थी. आईपीएस में चयन के बाद गुजरात कैडर मिला था.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …