Breaking News

विश्व कैंसर दिवस पर अग्रसेन स्कूल में परिचर्चा का आयोजन

सजगता और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से हो सकता है बचा,त्यागना होगा गलत लाइफ स्टाइल

भुरकुंडा(रामगढ़)l विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में कैंसर के संबंध में बच्चों के बीच परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कैंसर जैसी प्राणघातक बीमारी की वजहों और इससे बचने के उपायों पर अपनी बात रखी। विद्यार्थियों ने गुटखा और पान मसाला के सेवन को आज के दौर में इसका प्रमुख कारण बताया। इसके अलावा गलत लाइफ स्टाइल, जंक फूड का अत्यधिक सेवन, पॉलीथिन का अत्यधिक प्रयोग, स्वच्छता को दरकिनार करने को भी कैंसर का कारक बताया। कहा कि कैंसर जैसी बीमारी की गिरफ्त में आने से पहले हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है। लेकिन हम उन लक्षणों की अनदेखी करने लगते हैं। बाद में बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। कहा कि कैंसर स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण से बीमारी का पता समय पर चलता है, जिससे उसके इलाज में मदद मिलती है। महिलाओं को स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि के बारे में और सजग रहना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता बेहद जरूरी होती है। व्यायाम और योग करने की आदत डालनी चाहिए। विश्व कैंसर दिवस पूरी दुनिया को एकजुटता का मौका प्रदान करता है। लोगों को इस जटिल समस्या का सामना करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। अभिभावकों को भी पान, बीड़ी गुटखा व तंबाकू आदि पदार्थों से दूर रहने का आह्वान किया गया।

Check Also

विधायक अंबा प्रसाद के ऊपर राजनीतिक दल द्वारा अभद्र टिप्पणी पर झारखंड वैश्य समाज ने आक्रोश जताया

🔊 Listen to this रामगढ़lझारखंड वैश्य समाज के द्वारा 27 अगस्त को साहू भवन रामगढ़ …