Breaking News

रामगढ़ थाना हाजत में युवक की मौत का मामला तुल पकड़ा

झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यह मामला उठाया

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा:रामगढ़ पुलिस

रांची/रामगढ़l जिला के रामगढ़ थाना के हाजत में एक युवक की मौत का मामला तूल पकड़ लिया हैl झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही यह मामला विधानसभा में उठ गया हैl विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने यह मामला उठा दिया हैl अब यह मामला राजनीतिक रूप भी लेने लगा हैl
वही रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि तीन दिन पूर्व चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स रामगढ़ के कार्यालय में हुई चोरी की घटना से संबंधित अनुसंधान के क्रम में अनिकेत भुइयां उर्फ़ कोका को संदिग्ध पाते हुए रामगढ़ थाना में पूछताछ के लिए लाया गया था | 22 फ़रवरी को सुबह लगभग 10:20 बजे थाना प्रभारी को सूचना मिली कि मृतक द्वारा कथित रूप से कंबल के कपड़े को फाड़कर उसका फंदा बनाकर रामगढ़ थाना हाजत के अंदर बाथरूम के दरवाज़े के कोने से लटककर उसमें झूल कर आत्महत्या का प्रयास किया गया है ।अविलंब उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने इलाजउपरांत उसे मृत घोषित कर दिया । इस विषय में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखित में सूचना दे दी गई है एवं आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में दंडाधिकारी एवं विडियोग्राफर की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया है । इस पूरी घटना की निष्पक्ष जाँच हेतु न्यायिक जाँच करने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लिखित प्रतिवेदन भेजा गया है |इस पूरे प्रकरण में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा हैlनिश्चित ही इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण हैlपरंतु इसमें पुलिस के द्वारा किसी भी तरीक़े के कथित अत्याचार की बात सामने नहीं आयी हैlयह प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है |

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …