Breaking News

मृतक मनतजीर आलम के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करें पलामू पुलिस: रूचिर तिवारी

मेदनीनगरlआज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी, किसान नेता रामराज तिवारी, निरंजन कमलापुरी, एवं जमालुद्दीन खलीफा ने चैनपुर अंचल के बुढ़ीबीर के लोगों से जनसंपर्क अभियान कियाlसाथ ही गांव के निवासी सुलेमान मियां उर्फ उस्मान मियां और उनके परिजनों से मुलाकात किया मुलाकात के क्रम में पता चला कि उनके एकमात्र पुत्र की पिछले दिन हत्या कर दी गईlजिसमें परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है हत्या किस कारण से हुई क्यों हुई कब हुई अभी तक इसका खुलासा चैनपुर थाना प्रभारी और जिला प्रशासन ने नहीं कर पाया है जबकि मृतक पुत्र मनतजीर आलम से हत्या के 20 मिनट पहले मोबाइल पर बात हुआ है ऐसा कहना है मृतक के पिता का। मृतक का गरदा में किराना दुकान था और वह प्रतिदिन के भाती उस दिन भी सुबह दुकान खोलकर शाम को वापस घर लौट रहा थाl इसी दरमियान मनतजीर आलम की हत्या कर अरहर के खेत में उनका लाश को फेंक दिया गया । बढ़िया जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अभी तक पूरा नहीं आया है आए दिन पलामू जिला में इसी प्रकार आम लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है यहां तक की व्यवसाईयों पर भी हमला हो रहा है अपराधी बेखौफ होकर पलामू में घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने आरक्षी अधीक्षक पलामू से अभिलंब जांच कर हत्या में संलिपित व्यक्तियो की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही परिजनों को हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिया।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …