Breaking News

विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न

मजदूर के दर्दनाक मौत और कुत्ते द्वारा नोचने पर आक्रोश

पतरातु(रामगढ़)। आज 25 फरवरी को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कटिया सरना काली मंदिर में साप्ताहिक बैठक हुईlजिसकी अध्यक्षता प्रदीप महतो एवं संचालन मो अलीम के द्वारा किया गयाl आज के बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि पीवीयूएनएल के द्वारा घोर लापरवाही के कारण तरह-तरह के दुर्घटनाएं एवं मौत हो रही हैl जिसका जिम्मेवार एनटीपीसी प्रबंध हैl पी भी यू एन एल कंपनी में जितने भी कंपनियां काम कर रही है सभी सेफ्टी एवं सुरक्षा का घोर अभाव हैl जिसके कारण दिनांक 24 फरवरी 2024 को एक मजदूर बसंत ठाकुर का मौत दर्दनाक तरीके से हुआl मौत के बाद उसके मृत शरीर को कुत्तों के द्वारा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है जो की एक जघन्य अपराध के श्रेणी में आता हैl इससे और भी लापरवाही का उजागर होता हैl विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा मांग करती है कि सेफ्टी एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि आए दिन जो घटनाएं घट रही हैl उसे पर रोक लगे अन्यथा मोर्चा वाद्य होकर आवाज उठाने को मजबूर होंगेl आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हुए अब्दुल कयूम अंसारी राजाराम प्रसाद संजय कुमार गुरु सुमेल उरांव संदीप करमाली मनदीप सिंह रिंकू देवी अनीता देवी अनीशा तिर्की संजू देवी शीला देवी सुंदरी देवी किरण बाला बीना देवी उर्मिला देवी विक्की मुंडा रमिज इकबाल अर्जुन सिंह जगदीश मुन्डा सुरेंद्रनाथ कुशवाहा रॉकी कुमार मुंडा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …