Breaking News

शिक्षा मंत्री के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश, रिम्स के चार चिकित्सकों की बनाई टीम

रांची: कोरोना से संक्रमित मेडिका में इलाजरत शिक्षा मंत्री के बेहतर इलाज और डॉक्टरों से समन्वय स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद रिम्स के चार वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई. जिसमें डॉक्टर उमेश प्रसाद कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण, ट्रॉमा सेंटर के हेड डॉ प्रदीप भट्टाचार्य और डॉक्टर बृजेश कुमार को शामिल किया गया है.

रिम्स के डॉक्टरों की बनाई गई टीम को यह निर्देशित किया गया है कि शिक्षा मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर मेडिका अस्पताल ने किस तरह का प्रयास किया गया है और किन-किन चीजों की अत्यधिक आवश्यकता है. इन सभी बिंदुओ को लेकर संबंध स्थापित करना और अगर किसी चीज की जरूरत पड़े तो उसे मुहैया कराने के लिए सरकारी स्तर पर सूचित करना है.

शिक्षा मंत्री के बेहतर इलाज को लेकर जहां राज्य की जनता चिंतित है. वहीं, राज्य सरकार भी लगातार चिंता जाहिर कर रही है क्योंकि शिक्षा मंत्री के अस्पताल में एडमिट हो जाने की वजह से शिक्षा विभाग के कई काम बाधित हो सकते हैं.

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …