Breaking News

हजारीबाग : 30 घंटे के अथक प्रयास के बाद एक बच्चे का मिला शव

  • गोताखोरों ने एक किलोमीटर दूर बरवां शमशान घाट से निकाला
  • कोनहारा खुर्द स्थित बरसोती नदी के बढिहवा घाट में दो मासूम पानी के धार में शुक्रवार को बहे थे

हजारीबाग। बरकट्ठा के कोनहारा खुर्द स्थित बरसोती नदी के उफनती धारा में बहने वाले दो बच्चों में से एक बच्चे को गोताखोरों ने ढूंढ निकाला। बच्चे का शव एक किलोमीटर दूर बरवां श्मशान घाट नदी के पास के गोताखोरों ने ढूंढ लिया। जबकि नदी के धार में बहे एक और बच्चे की तलाश गोताखोर करने में जुटे हैं। गोताखोर ने मो फैजान के शव को खोज लिया है। बच्चे का शव बरसोती नदीं के वरवां श्मशान घाट के पास मिला। बच्चे का शव मिलने परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के दहाड़ से मौजूद सभी लोंगो की आंखे नम हो गई। मो फैजान अपने एक भाई और एक बहन से बड़ा है। गोताखोर दूसरा बच्चा मो दिलावर की तलाशी में जुटे हैं।

सरकार से नहीं मिलती है मदद

गोताखोर चौपारण के चय कला के गोताखोरों ने एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को ढूंढ निकाला है। गोताखोरों में 20 सदस्यों की टीम है। कहा कि सरकार से कोई सुविधा नहीं मिलती है। गोताखोरों ने बताया कि यह कठिन काम 10 वर्षों से कर रहे हैं। गोताखोरों ने सरकार से सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन हमलोंगो को अभी तक सरकार से कोई सुविधा नहीं मिली है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …