Breaking News

तालझारी थाना क्षेत्र खिरो पहाड़ के क्रशर के बेल्ट में फँसने से मज़दूर की मौत, मची खलबली

  • नया टिक्कर सकरीगली निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद इजराफिल अंसारी उर्फ कैला की मौत हो गई

तालझारी: जिले के पहाड़ी इलाकों में सैकड़ों पत्थर खदान एव क्रेशर वर्षों से संचालित है, जिसमें अधिकतम ऐसे प्लांट है जो अवैध रूप से संचालित है.  इस क्रशरों में कुछ ही वैध रूप से है बाकी अधिकतम सिर्फ आदिम जनजातियों का शोषण कर सिर्फ मिली भगत से चल रही है। क्या इस कार्यशैली से मर रहे गरीबो की ज़िंदागियों की कोई कीमत नहीं यह तय करना किसका काम है. खनन विभाग के विचोलिओ की मनमानी से ये साम्राज्य बसा पड़ा है, जिसमे दस्तवेज़ों की कमी सत्त प्रतिशत है। तालझारी थाना क्षेत्र के खीरो पहाड़ पर स्थित मदनकांत के क्रशर प्लांट में शनिवार की दोपहर बेल्ट में फंसने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टिक्कर सकरीगली निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद इजराफिल अंसारी उर्फ कैला की मौत हो गई।

कैला क्रशर प्लांट में काम कर रहा था। इसी बीच गिट्टी हटाने क्रम में उसका पूरा शरीर बेल्ट में लिपट गया।वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने मशीन बंद की,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। खबर मिलते ही मजदूर के परिजन ग्रामीणों के साथ क्रशर प्लांट पहुंचे।घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी बीर बादल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह पहुंचे।दोनों मामले की छानबीन कर रहे है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …