Breaking News

खूँटी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार के चाचा हुए सड़क दुर्घटना में घायल

  • घायल समाजसेवी सुरजमल हुए घायल, रेफर

खूँटी । नगर पंचायत स्थित चाईबासा रोड उर्सलाइन कान्वेंट के सामने मुरहू के समाजसेवी का ठोकर पर गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गए।
मुरहू के समाजसेवी संतमत सत्संग मलियादाग समिति के सदस्य और सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार के चाचा सूरजमल सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेज दिया है।  खूंटी से अपने घर मुरहू जाने के क्रम में उर्सलाइन कान्वेंट गर्ल्स स्कूल के सामने रोड ब्रेकर दिखाई नहीं दे पाने के कारण बाईक अनियंत्रित हो गई और जिसके कारण 52 वर्षीय सूरजमल गिर गए। उन्हें गिरते देख लोगों ने तुरंत सदर अस्पताल पहुँचाया । जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु रांची रेफर कर दिया। उनका जगरनाथ अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनका सीटीस्कैन कराकर वापस भेज दिया गया। जो अभी सदर अस्पताल खूँटी में इलाजरत हैं। केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि उनके सिर का सीटीस्कीन हुआ है। और वर्तमान में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक युवक घायल, रिम्स रेफर

इधर, कर्रा रोड में रेवा के पास सड़क दुर्घटना में कुदलूम निवासी मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया।  अपने परिजन को खूंटी लेने आने के क्रम में 45 वर्षीय जयमसीह अपने बाईक (जेएच01सीई 1431) से रेवा गाँव निवासी अपने साईकिल से आ रहे मांझी उरांव को पीछे से धक्का मार दिया। जिससे मांझी उरांव कनपट्टी में चोट लगी है। जबकि घायल जयमसीह को बेहतर इलाज के लिए राँची भेज दिया ।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …