Breaking News

कृषि मंत्री के जन्म दिन पर मंत्री के निजी सहायक ने गरीब छात्रों के बीच किया किताब व मास्क का वितरण

जामताड़ा। राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख के जन्मदिन के अवसर पर गरीब छात्र छात्राओं के बीच किताब, कॉपी का वितरण किया गया। उनकी निजी सहायक अभिषेक पुष्कर ने फतेहपुर के कोलपाड़ा गांव में गरीब ग्रामीण बच्चों के बीच किताब का वितरण किया। साथ ही बच्चों को covid-19 से बचने के लिए मास्क भी दिया गया। उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों को जगरूक भी किया। अभिषेक पुष्कर ने कहा कि हमारे कृषि मंत्री का मानना है कि खुशी बांटने से खुशी बढ़ती हैं । इसलिए हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी यह है कि अपनी खुशी को दूसरों में जरूर बांटे । अपनी खुशी का एक हिस्सा गरोबो के बीच भी बांटनी चाहिए । इस अवसर अरुण मंडल, टीनू आनंद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …