Breaking News

रांची से दुमका रवाना हुए सीएम हेमंत सोरेन, जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन के नामांकन में लेंगे हिस्सा

रांची: दुमका विधानसभा सीट पर एक तरफ जहां महागठबंधन जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है, वहीं दूसरी ओर भाजपा भी इसे लेकर पूरी तरह से कमर कसे हुए है. इसी कड़ी में सोमवार को दुमका विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के नोमिनेशन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से दुमका गए. कई अन्य मंत्री भी उनके साथ गए हैं.

रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. चुनाव का समय है, इसलिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरह से जनता के बीच जाने का काम कर रही हैं, लेकिन महागठबंधन की ही जीत होगी. अपने भाई की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह से आश्वस्त दिखे.

जीत का दावा

इस सीट पर भाजपा से लुईस मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोनों पार्टियां अपनी-अपनी तरह से इस उपचुनाव में पूरी तरह से ताकत झोंकने का काम कर रही है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …