Breaking News

खूँटी : कांग्रेस चलाएगी कृषि बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

  • कांग्रेस पार्टी ने की जिला कार्यालय में योजना बैठक

खूँटी । जिला कांग्रेस कमिटी ने क़ृषि बिल के विरोध में जिलाध्यक्ष राम कृष्णा चौधरी की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाने के लिए योजना बैठक आयोजित की गई। पार्टी की जिला कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सतीश पाल मुंजनी की उपस्थिति में कांग्रेस जिला पदाधिकारियों और प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक हुई। इस दौरान कृषि बिल के विरोध के क्रम में संपूर्ण जिला में हस्ताक्षर अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की गई । साथ ही, कार्ययोजना तैयार कर इस अभियान में शामिल होनेवाले पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही हस्ताक्षर अभियान की सफलता हेतु जिला कांग्रेस द्वारा प्रत्येक प्रखंडों में प्रभारी नियुक्त किए गए। जिसमें अड़की प्रखण्ड के लिए नईमउद्दीन खान को जिम्मा दिया गया। साथ ही, डॉ अनिल बड़ाईक को तोरपा, सयूम अंसारी को खूंटी , पीटर मुंडू को मुरहू , पुनीत हेमरोम को रनिया, रॉयल बाखला को कर्रा प्रखंड और शशिकांत होरो को नगर पंचायत खूंटी का जिम्मा दिया गया।

बैठक में उपस्थित थे
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सतीश पाल मुंजनी, जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्र, जिला महासचिव पीटर मुंडू, सचिव सयूम अंसारी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव (सहकारिता) नईमुद्दीन खान, प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः खूँटी, तोरपा, रनिया, मुरहू- सुशील संगा, विनायक राय, जॉन कंडुलना, पौलुस पूर्ति, आदिवासी जिला अध्यक्ष विल्सन तोपनो, मनरेगा अध्यक्ष शशिकांत होरो, सेवादल अध्यक्ष नरेश,डॉ अनिल बड़ाइक, आदिवासी प्रखंड अध्यक्ष संजय मुंडा, विजय साहू श्याम किशोर भगत आदि उपस्थित थे।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …