Breaking News

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी डॉ अंजली पहुंची रांची

सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

रांचीl क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर शनिवार की सुबह रांची पहुंचेlरांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ीl सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी पहुंचीं हैंl
दरअसल सचिन तेंदुलकर युवा इंडिया नाम की संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची पहुंचे हैंl मालूम हो कि युवा इंडिया संस्था झारखंड के आदिवासी और गरीब बच्चों को फुटबॉल सिखाती है और उन्हें विशेष ट्रेनिंग देती हैl
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह एक फाउंडेशन के कार्यक्रम के लिए रांची पहुंचे हैंl जो झारखंड के छोटे-छोटे बच्चों को फुटबॉल और अन्य खेलों का प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाने का काम करती हैl वे ऐसे बच्चों से मिलने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए रांची पहुंचे हैं ताकि आने वाले दिनों में सभी बच्चे देश के लिए बेहतर खिलाड़ी बन सकेंl
मालूम हो कि फ्रेंज गैसलर नाम के एक शख्स झारखंड के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में जाकर बच्चियों को फुटबॉल खेलाने के लिए चयन करते हैlवे उन्हें घर के काम-काज से निकालकर फुटबॉलर बनाने की कोशिश करते हैंlउनकी इन्हीं कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए सचिन तेंदुलकर रांची आये हैंl सचिन तेंदुलकर ने कहा कि फ्रेंज गैसलर ने जिन बच्चों को ट्रेनिंग दी हैlवे उनसे मिलेंगे और उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेंगेl
रांची एयरपोर्ट से सचिन सीधे ओरमांझी के लिए रवाना हो गयेl सचिन के आगमन से पहले रांची हवाईअड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थेl एयरपोर्ट पर पहले से ही रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और जिला प्रशासन के लोग मौजूद थेl
सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए एयरपोर्ट पर आम लोगों की भीड़ भी देखी गईl इसे संभालने के लिए जिला प्रशासन को थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ीl आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर आज शाम तक रांची के ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और उसके बाद वह रांची से रवाना हो जायेंगेl

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …