Breaking News

रांची पुलिस ने ड्रग की सप्लाई करनेवाले गिरोह का किया पर्दाफाश

सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

रांचीlपुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले सरगना समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक बाइक (JH01 DX 4610), 1.56 ग्राम ब्राउन सुगर, 20500 नगद समेत अन्य समान जब्त किये हैं. पुलिस को अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े होने को जानकारी मिली है. गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी निवासी मुकेश राय, विद्यानगर निवासी मुकेश तिर्की और रंजन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के हरशिवनागर के रहनेवाला मुकेश राय सरगना है. वह बिहार के सासाराम से ब्राउन सुगर मंगवाता था. इसके बाद घूम घूम कर ब्राउन सुगर बेचता था. उसकी एक किराना की दुकान है, उस दुकान में भी बेचता था. अंजान लोगों को मुकेश राय ब्राउन सुगर नहीं बेचता था. पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में बड़ा पुल के पास कुछ लोग प्रतिबंधित नशीला पदार्थ का अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम ने मौके पर पहुंच तीनों को पकड़ा. मुकेश राय के पास में सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 5 पुड़िया ब्राउन सुगर, मोबाईल तथा बाइक (JH01 DX 4610), मुकेश तिर्की के पास से सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 10 पुड़िया ब्राउन सुगर एवं 20500 रुपया और रंजन कुमार सिंह के पास से सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 5 पुडिया ब्राउन सुगर बरामद किया गया. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना (कांड संख्या206/24) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया. मुकेश राय, मुकेश तिर्की ओर रंजन सिंह पहले भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुके हैं. रंजन कुमार सिंह को एटीएस ने भी गिरफ्तार किया थाl

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …