Breaking News

हजारीबाग में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 500 किलो जावा महुआ और 200 लीटर शराब जब्त

  • अवैध देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा

हजारीबाग: जिला उत्पाद विभाग और बड़कागांव पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा गांव में छापेमारी कर अवैध देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया.

पिछले 10 सालों से अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही थी.

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने गोंदलपूरा गांव से 500 किलो जावा महुआ और 200 लीटर शराब बरामद किया. पुलिस को देख अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक भागने में सफल रहे. सूत्रों की माने तो यहां पिछले 10 सालों से अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इसकी आपूर्ति आसपास के गांव सहित प्रखंड के कई जगहों पर किया जाता था. इसकी भनक हजारीबाग उत्पाद विभाग को लगी और विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री को नष्ट कर दिया.

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …