Breaking News

श्री दिगंबर जैन समाज ने श्री महावीर जयंती के मौके पर निकाला भव्य और आकर्षक जुलूस

भगवान महावीर स्वामी का दिव्या संदेश, जीयो और जीने दो

रामगढ़l श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ के द्वारा भव्य रुप से ,विधि विधान से बड़े धूमधाम से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गयाlसर्वप्रथम सर्वप्रथम श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा किया गयाl
स्वर्ण कलश से जलाभिषेक भगवान महावीर स्वामी की मूलनायाक प्रतिमा,प्राचीन प्रतिमा , पांडुशीला पर विराजवान अष्ट धातु की प्रतिमा पर स्वर्ण कलश से जलभिषेक करने का सौभाग्य श्रीमती इंद्रमणि देवी चूड़ीवाल ललीत चूड़िवाल, विद्याप्रकाश पदमचंद छाबड़ा, राजेंद्र राजेश चूड़ीवाल को मिलाl
भगवान आदिनाथ स्वामी पर जलभिषेक करने का सौभाग्य श्रीमति हीरामणि देवी चूड़ीवाल ,सुशील चूड़ीवाल परिवार को मिला
भगवान पारसनाथ स्वामी पर जलभिषेक करने का सौभाग्य श्री मांगीलाल अशोक चूड़ीवाल को मिलाl
शांतिधारा करने का सौभाग्य
इंद्रमणि देवी चूड़ीवाल , ललित चूड़ीवाल,राजेंद्र कुमार राजेश कुमार चूड़ीवाल को मिलाl
श्री दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाला गयाl जो कि थाना चौक, गोला रोड, चट्टी बाजार,लोहार टोला, शिवाजी रोड, सुभाष चौक होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंच कर संपन्न हो गया lशोभा यात्रा का आकर्षक केंद्र झांकी थी जिसमें मानो श्रीजी साक्षात विराजमान थेlशोभा यात्रा का विभिन्न समाजिक एवं धार्मिक संगठन के द्वारा स्वागत lकिया गयाlभगवान महावीर का दिव्य संदेश से आज पूरे शहर में नारा दिया गयाlअहिंसा सबसे बड़ा धर्म है अत: हमें ‘जियो और जीने दो’ के संदेश पर कायम रहना चाहिए।
महावीर स्वामी के पंचशील सिद्धांत

इन्हें पंचशील सिद्धांत कहा जाता है। ये पांच सिद्धांत हैं- अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, सत्य और अपरिग्रह।
भगवान महावीर का आत्म धर्म जगत की प्रत्येक आत्मा के लिए समान था। उनका कहना था कि हम दूसरों के प्रति भी वही व्यवहार व विचार रखें जो हमें स्वयं को पसंद हों। यही उनका ‘ जीयो और जीने दो ‘ का सिद्धांत है । उन्होंने न केवल इस जगत को मुक्ति का सन्देश दिया, अपितु मुक्ति की सरल और सच्ची राह भी बताईlसमाज के द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल का व्यवस्था किया गयाl
मौके पर समाज अध्यक्ष मानिक चंद जैन पाटनी, सचिव सचिव नागर मल जी गंगवाल, कोषध्यक्ष जंबू जैन,, नरेंद्र छाबरा , जीवन मल जैन,राजू सेठी, ललित चुरीवाल,देवेंद्र गंगवाल,नीरज सेठी, राजु पाटनी, राजेंद्र चूड़ीवाल , मांगीलाल चूड़ीवाल,आनंद जैन,अजय जैन, पदमचंद सेठी,विनोद रावणका, अशोक काला , अशोक कुमार जैन, संजय जैन, मनोज काला,सुशील चूरीवाल ,ललीत गंगवाल,सुभाष पाटनी ,शांतिलाल सेठी, नितिन पाटनी, प्रदीप पाटनी , अजय पाटनी, विकाश सेठी,अनिल रापड़िया , दिलीप रपरिया,मनोज जैन ,निशांत सेठी ,बबलू सेठी,संजय सेठी,किशोर काला, पदमचंद छाबड़ा,पदमचंद जैन,गौरव अजमेरा, महेंद्र बागरा,टीकम चंद बागरा,अंकित जैन,प्रशांत पाटनी,विकास जैन,प्रकाश चंद अजमेरा,बंटी सेठी,धीरज बज,रत्न जैन,विमल सेठी,प्रमोद सेठी,निशांत सेठी,संजीव जैन ,किशोर सेठी ,योयेश सेठी,श्रीमती अरुणा जैन ,मीना पाटनी,खुशबू चूरीवाल ,ऊषा अजमेरा पुष्पा अजमेरा ,उषा पाटनी अनीता चूड़ीवाल,डोली पाटनी ,ममता गंगवाल, सुनीता पाटनी ,कुसुम पाटनी गिनिया सेठी,सरिता छाबरा नीता सेठी , सुधा जैन, शीतल सेठी, सुनिता चूड़ीवाल, चंदा रपरिया,उषा अजमेरा, स्वेता अजमेरा, संगीता जैन,ऋद्धि पाटनी, ललिता जैन, कविता जैन, बंटी जैन,मनीषा जैन, रीना जैन,उषा सेठी, जीवनमला गंगवाल, पिंकी गंगवाल ,प्रेम काला, पुष्पा सेठी, सोनल चूड़ीवाल निशा सेठी,शारदा अजमेरा, गुणमाला जैन, बबिता सेठी, सपना पाटनी, किरण सेठी, बीना बागरा ,ममता बागरा , संगीता सेठी ,मीना सेठी,बबिता सेठी,
नीता सेठी, सुनिता छाबड़ा,शारदा अजमेरा आभा रपरिया आदि शामिल थेl

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …